24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में जल्द शुरू होगा यह चीनी मिल, मंत्री ने बताया सरकार का प्लान

Bihar News: गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि सरकार ने रीगा चीनी मिल को चालू करा दिया है और इस सत्र से मिल में गन्ने की पेराई भी की है. इसके अलावा, बिहार सरकार बंद पड़ी तीन चीनी मिलों के संचालन के लिए गंभीर प्रयास कर रही है. इनमें से दो मिलें सीतामढ़ी में और एक मिल गोपालगंज के सासामुसा क्षेत्र में स्थित हैं.

Bihar News: लंबे समय से बंद पड़ी सासामुसा चीनी मिल फिर से चालू करने की उम्मीद जगी है. चार वर्षों से बंद रीगा चीनी मिल के संचालन के बाद, गोपालगंज व सीतामढ़ी की बंद चीनी मिलों के चालू होने की संभावना बढ़ गयी है. इस संबंध में बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने प्रभात खबर से महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. गन्ना उद्योग मंत्री ने कहा, गोपालगंज जिला कभी गन्ना उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था, आज बंद पड़ी चीनी मिलों की वजह से गन्ना की खेती पर संकट का सामना कर रहा है. हालांकि, सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है. गन्ना उद्योग मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है और उनके लिए लगातार काम कर रही है. मंत्री ने बताया कि इन मिलों के चालू होने की प्रक्रिया के लिए सरकार ने अवलोकन शुरू कर दिया है और रिपोर्ट के आधार पर अगले कदम उठाए जाएंगे.

किसानों के आय में हो रही वृद्धि

बिहार सरकार ने गन्ना किसानों के हित में कई पहल की हैं. मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने बताया कि राज्य सरकार ने गन्ना किसानों के लिए न्यूनतम मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के तहत उत्तम खाद, उत्तम बीज और कृषि यंत्रों पर अनुदान भी दिया जा रहा है. इससे किसानों को खेती में मदद मिल रही है और उनकी आय में वृद्धि हो रही है. कृष्णनंदन पासवान ने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में गन्ना की खेती लगभग खत्म हो गयी है, वहां के किसानों को गुड़ प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सरकार इच्छुक किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान देकर गुड़ प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने में मदद कर रही है. इससे गन्ना उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और गन्ना किसान आर्थिक रूप से सशक्त होंगे.

सरकार क्या कदम उठाएगी

गन्ना उद्योग मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार आने वाले दिनों में गन्ना किसानों को और अधिक प्रोत्साहन देने का प्रयास करेगी. इसके साथ ही, बंद पड़ी चीनी मिलों के संचालन की दिशा में भी सरकार सक्रिय रूप से काम कर रही है. यह कदम किसानों के लिए एक सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ गन्ना उद्योग को भी पुनर्जीवित करेगा. सरकार का यह प्रयास गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत का कारण बनेगा और राज्य में चीनी मिलों के बंद होने से उत्पन्न संकट को दूर करने में मदद करेगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :  Mughal Harem Stories : अपने हुस्न और चतुराई से नूरजहां ने जहांगीर को कदमों में रखा और बनी मलिका ए हिंद

History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel