विजयीपुर. शनिवार शाम से हो रही झमाझम बारिश से जहां एक ओर प्रखंड के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी, वहीं दूसरी ओर आम लोगों को जलजमाव से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण धान की फसलें सूखने लगी थीं, लेकिन रविवार को हुई अच्छी वर्षा ने किसानों को राहत दी है. खेतों में पानी भरने से धान की बोआई फिर से शुरू हो सकेगी. बारिश से विजयीपुर बाजार, मुसेहरी बाजार की सब्जी मंडी, मझवलिया और बंगरा बाजार में पानी भर गया, जिससे दुकानदारों और ग्राहकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक समस्या थाना गेट के सामने देखने को मिली, जहां लगभग एक फुट तक पानी जमा हो गया. विजयीपुर थाना परिसर और गेट के सामने जलजमाव के कारण थाना आने-जाने वाले लोग और पुलिसकर्मी भी प्रभावित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है