24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुबई से लौटते ही रची खौफनाक साजिश, गोपालगंज में महिला की गला घोंटकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव

Gopalganj News: गोपालगंज के श्रीपुर में एक महिला की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके शव को चुपचाप जलने की साजिश चल रही थी. लेकिन एक फोन कॉल सारी साजिश सबके सामने ले आया. आखिर क्या था पूरा मामला? जानिये कैसे बचा सबूत और किसे किया गया गिरफ्तार.

Gopalganj News: गोपालगंज जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. घरेलू विवाद में ससुरालवालों ने 27 वर्षीय सुमन देवी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के बाद शव को खेत में ले जाकर जलाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन समय रहते महिला के मायके वालों को सूचना मिल गई और हत्या की साजिश बेनकाब हो गई.

गांववालों की सतर्कता से बच गया सबूत

गांव के एक व्यक्ति ने महिला के मायकेवालों को फोन कर घटना की जानकारी दी. सुचना मिलते ही सुमन के पिता और घरवाले घटनास्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने देखा की घर पर ताला लगा है और पास के खेत में ट्रेक्टर से लकड़ियां उतारी जा रही थी. उन्हें शक हुआ तो उन्होंने ट्रेक्टर की चाभी निकाल ली और तुरंत पुलिस को जानकारी दी.

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

सूचना मिलते ही श्रीपुर थाने की थानाध्यक्ष नेहा कुमारी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. तब तक आरोपी शव लेकर भाग चुके थे. पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए गांव में छापेमारी शुरू की और मृतका के पति अरविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद अरविंद की पहचान पर फुलवरिया थाना क्षेत्र के हरिहरा गांव की झाड़ियों से सुमन देवी का शव बरामद किया गया.

गले पर मिले रस्सी के निशान

शव देखने से साफ था कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है. गले पर रस्सी के गहरे निशान मिले हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया-किशनगंज के रास्ते बिहार में मानसून की एंट्री, 18 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट

मायकेवालों का क्या आरोप?

मृतका के पिता हृदयानंद यादव ने बताया कि सुमन की शादी 2018 में अरविंद यादव से हुई थी. एक महीने पहले ही अरविंद दुबई से लौटा था. लौटने के बाद से ही परिवार में विवाद बढ़ता गया. सुमन के मायकेवालों ने आरोप लगाया कि अरविंद ने अपने परिवार के साथ मिलकर सुमन की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दो बेटियों की हालत नाजुक

सुमन देवी की दो छोटी बेटियां अंशिका और आकृति हैं. मां की मौत की खबर से दोनों मासूम बच्चियां हताश हैं. मृतका के घरवालों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस फरार अन्य आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. (सुमेधा श्री)

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel