गोपालगंज. पत्नी को मारपीट कर घर से निकालने के बाद पति ने अपनी दूसरी शादी रचा ली है. पीड़ित विवाहिता ने पति सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की अपील की है. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बाजार के रहने वाली सजदा खातून की शादी तीन वर्ष पूर्व सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के उम्मीदगंज गांव के रहमान अली के साथ हुई थी. शादी के अगले दिन पति पत्नी को लेकर अपने घर पहुंचे कुछ दिनों तक तो ठीक-ठाक रहा. दो माह बीतते ही दहेज में दो लाख रुपये और बुलेट बाइक नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा. इसी बीच पता चला कि पति का किसी और लड़की से संबंध है. विवाहिता इसको लेकर विरोध करने लगी तो पति घर में मारपीट शुरू कर देता. किसी तरह छह माह रही. इसके बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. ढाइ वर्षों से विवाहिता अपने मायके में थी. इस बीच पता चला कि पति अपनी दूसरी शादी रचा ली है. इसको लेकर पंचायती हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, तो मुकदमा दर्ज कर रखते हुए न्याय की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है