कुचायकोट. रविवार को प्रखंड मुख्यालय में भाजपा द्वारा विधानसभास्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बूथ सशक्तीकरण, वोट निरीक्षण तथा आइटी सेल की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना था. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी जिलाध्यक्ष दुर्गा राय के संबोधन से हुई. उन्होंने पंचायत और बूथ स्तर के अध्यक्षों को संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस अवसर पर अनूप लाल श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा 2025 के विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर जनसंपर्क बढ़ाने का आह्वान किया. भाजपा नेता मार्कण्डेय राय ने डबल इंजन सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को अद्वितीय बताते हुए इन्हें जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन विधानसभा प्रभारी विवेकानंद पांडेय ने किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष जगदंबा राम, चंदन तिवारी, राजू कुशवाहा, चंद्रेश सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, रमेश मांझी, रामप्रवेश कुशवाहा आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है