23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फतेहपुर में 25 परिवारों का रोक दिया गया आने-जाने का रास्ता

बरौली. थाना क्षेत्र के फतेहपुर में लगभग 25 परिवारों के आने-जाने का रास्ता गांव के कुछ लोगों द्वारा बंद कर दिया गया है.

बरौली. थाना क्षेत्र के फतेहपुर में लगभग 25 परिवारों के आने-जाने का रास्ता गांव के कुछ लोगों द्वारा बंद कर दिया गया है. नतीजतन, ये सभी परिवार या तो खेतों से होकर मुख्य पथ पर आ रहे हैं या घरों में कैद होकर रह रहे हैं. अगर कोई बंद किये गये रास्ते से जाने का प्रयास करता है, तो उसके साथ मारपीट भी की जा रही है. रविवार को बंद रास्ते से जाने के कारण गांव की ही पूनम देवी के साथ मारपीट भी की गयी. यह सिलसिला करीब पिछले एक सप्ताह से चल रहा है. थक-हार कर पीड़ित परिवार के लोगों ने थाने में आवेदन देकर रास्ता खुलवाने की गुहार लगायी है. पीड़ितों ने दिये आवेदन में कहा है कि पीढ़ियों से वे इस रास्ते का उपयोग मुख्य पथ पर जाने के लिए करते आ रहे हैं. सदियों पहले एक कुआं तथा आने-जाने के लिए रास्ते का इंतजाम बुजुर्गों के द्वारा किया गया था, लेकिन गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा रास्ते की जमीन पर बांस, पेड़ों की डाली को बांध कर रास्ते को बंद कर दिया गया है जबकि ये जमीन उनकी नहीं है. मुहल्ले से निकलने का एकमात्र रास्ता यहीं होने से मुहल्लावासियों की समस्या बढ़ गयी है. न वे घर से निकल रहे हैं और न बाजार आदि जा रहे हैं. थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, क्या मामला है ये जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel