24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 से 25 तक मताधिकार बचाओ अभियान के रूप में मनायेगा इंडी, प्रत्येक पंचायत में महागठबंधन की 11 सदस्यीय टीम हुई गठित

गोपालगंज. इंडिया गठबंधन 15 से 25 जुलाई तक मताधिकार बचाओ अभियान के रूप में मनायेगा.

गोपालगंज. इंडिया गठबंधन 15 से 25 जुलाई तक मताधिकार बचाओ अभियान के रूप में मनायेगा. इस क्रम में गठबंधन के कार्यकर्ता प्रत्येक घर में जाकर लोगों को गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में आ रही परेशानियों का समाधान करेंगे. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ महा गठबंधन के जिला समन्वय समिति के सदस्यों की वर्चुअल बैठक में ये निर्णय लिया गया. लिये गये निर्णय के संदर्भ में जानकारी देते हुए इंडिया महागठबंधन के जिला संयोजक दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि इस क्रम में प्रत्येक पंचायत में महागठबंधन की 11 सदस्यीय टीम पंचायत के प्रत्येक घर में जायेगी तथा ये सुनिश्चित करेगी कि हमारे मतदाता का नाम तो छूट नहीं रहा है, सभी के फॉर्म भरे गये हैं या नही. श्री सिंह ने कहा कि लोगों की सहायता के लिए प्रत्येक पंचायत में महागठबंधन के हेल्पलाइन सेंटर भी कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू के द्वारा चुनाव आयोग के माध्यम से नोटबंदी की तरह बिहार में वोट बंदी कर जनता को परेशान किया जा रहा है. इनका मुख्य उद्देश्य हमारे मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करना है. इसे बिहार की जनता बर्दाश्त नही करेगी. राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी रही है और भाजपा-जदयू के लोग यहां से ही लोकतंत्र के खात्मे की शुरुआत करना चाहते हैं. इसे महागठबंधन किसी भी सूरत में सफल नही होने देगा. इस अवसर पर भाकपा माले सचिव इंद्रजीत चौरसिया, सुभाष सिंह, वीआइपी के जिलाध्यक्ष रमेश साहनी, कांग्रेस के शमशुल हक आजाद तथा सीपीआइ के जिला सचिव गणेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel