बैकुंठपुर. प्रखंड के सीएचसी में सघन दस्त नियंत्रण पखवारे का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार के द्वारा किया गया. मंगलवार से इस सघन दस्त नियंत्रण पखवारे का शुभारंभ हो गया. इन दिनों बरसात के शुरू होने के साथ पेट दर्द व लूज मोशन से लोगों की परेशानी बढ़ी है. इसी बीच सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके प्रति एहतियात बरतना जरूरी समझकर आवश्यक कदम उठाया गया है. इसमें बच्चों को दस्त से बचाने के लिए ओआरएस तथा जिंक टेबलेट दिया गया साथ ही ओआरएस बनाने की विधि भी बतायी गयी. यह पखवारा 15 जुलाई से 14 सितंबर तक चलेगा. दस्त नियंत्रण पखवारे का मुख्य उद्देश्य दस्त (डायरिया) के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके नियंत्रण के लिए उपायों को प्रोत्साहित करना है. दस्त नियंत्रण पखवारा अक्सर स्वास्थ्य विभागों और संगठनों द्वारा आयोजित किया जाता है ताकि लोगों को दस्त के बारे में शिक्षित किया जा सके और इसके प्रभाव को कम किया जा सके. इस उद्घाटन में बीएचएम कामरान अहसन, बीसीएम नीरू कुमारी, बीएमसी यूनिसेफ निर्भय पाठक, काउंसलर बिट्टू कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है