बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक सिंहासनी धाम स्थित बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर से शुक्रवार को कलशयात्रा निकाली जायेगी. यहां प्रतिवर्ष की भांति सावनी शिव महोत्सव को लेकर बाबा का दरबार (मंदिर) सज-धजकर तैयार हो गया है. प्रशासनिक तौर पर शिव महोत्सव की तैयारी पूरी की जा चुकी है. मंदिर का रंग-रोगन, लाइटिंग व्यवस्था, शिवभक्तों के लिए जलाभिषेक की सुविधा का ख्याल करते हुए बांस-बल्ली लगाकर बेरिकेडिंग तैयार कर दी गयी है. क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर कलशयात्रा, जलबोझी व शोभायात्रा की तैयारी है. मंदिर पूजा समिति के पुजारी लालबाबू गिरि ने बताया कि पूजा प्रशासन की देखरेख में आयोजित है. इसमें शुक्रवार को कलशयात्रा मंदिर परिसर से निकल कर खजुहट्टी गांव स्थित द्वापर युग में राजसूयी यज्ञ का गवाह रहा रनिया-देवरनिया पोखर से जलबोझी की तैयारी है. वहां से आचार्यों द्वारा विधिवत गंगा पूजन कर जलबोझी कराकर मीराटोला होते हुए कतालपुर बच्चा बाबू के पोखर के रास्ते होकर पुनः सिंहासनी बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया जायेगा. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि इसके बावत चाक-चौबंद शांति सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है