गोपालगंज. केंद्रीय विद्यालय, गोपालगंज को जल्द ही अपनी जमीन और अपना भवन मिल जायेगा. इसको लेकर प्रक्रिया जारी है. मंगलवार को बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में नवीन केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों में केंद्रीय विद्यालयों के लिए भूमि आवंटन, प्रशासनिक स्वीकृति एवं प्रगति की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. गोपालगंज जिले से संबंधित बिंदु पर चर्चा के दौरान अधिकारियों ने अवगत कराया कि विद्यालय की स्थापना के लिए आवश्यक भूमि का चिह्नांकन कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जा चुका है. प्रस्ताव वर्तमान में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के माध्यम से मंत्री परिषद की स्वीकृति के लिए प्रक्रियाधीन है. स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य की दिशा में अगला कदम तेजी से उठाया जायेगा. इस बैठक में गोपालगंज के डीएम पवन कुमार सिन्हा, डीडीसी कुमार निशांत विवेक, डीइओ योगेश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी भी शामिल हुए. इन अधिकारियों ने जिले में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से जुड़ी वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी मुख्य सचिव को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है