गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी विभागों एवं अंगीभूत पीजी कॉलेजों में पीजी के सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए आवेदन के बाद भी जो छात्र नामांकन से वंचित रह गये थे, उनके लिए विवि की ओर से 30 मई को अंतिम मौका दिया गया है. इसके पहले नामांकन की अमित तिथि 22 मई तक थी. विवि प्रशासन की ओर से बताया गया है कि फर्स्ट मेरिट लिस्ट में चयनित कुछ छात्र- छात्राएं, जो ऑनर्स विषय, मेजर कोर्स, एलाइड कोर्स, माइनर कोर्स, सब्सिडियरी का गलत चुनाव करने के कारण नामांकन नहीं ले सकते थे, वैसे छात्रों को कुलपति के निर्देश पर अब 30 मई को नामांकन का अंतिम मौका दिया गया है. निर्देश दिया गया है कि संबंधित विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित विभाग या महाविद्यालय में संपर्क कर नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है