23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहित्य, संगीत व कला के प्रति आजीवन समर्पित रहे स्व विपिन बिहारी श्रीवास्तव

पंचदेवरी. गोपालगंज के वरिष्ठ अधिवक्ता, रंगकर्मी व चर्चित फिल्मकार स्व विपिन बिहारी श्रीवास्तव की स्मृति में पंचदेवरी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी.

पंचदेवरी. गोपालगंज के वरिष्ठ अधिवक्ता, रंगकर्मी व चर्चित फिल्मकार स्व विपिन बिहारी श्रीवास्तव की स्मृति में पंचदेवरी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. उनके निधन से मर्माहत साहित्य व कला प्रेमियों, बुद्धजीवियों, विद्वानों तथा स्वजनों ने पुष्प अर्पित कर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. बीते 29 जून को अचानक दिल का दौरा पड़ जाने वे कारण उनका निधन हो गया था. श्रद्धांजलि सभा में विद्वतजनों व कला प्रेमियों ने स्व विपिन बिहारी श्रीवास्तव के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत व्याख्यान दिया. शिक्षाविद व पूर्व शिक्षक धर्मनाथ तिवारी ने कहा कि स्व विपिन बिहारी श्रीवास्तव का जीवन साहित्य, संगीत व कला के प्रति समर्पित रहा. सिनेमा जगत में एक अलग तरह के अभिनय को लेकर उन्हें जाना जाता है. प्रख्यात कवि व शायर शर्फुद्दीन अली ने कहा कि अपनी विलक्षण प्रतिभा की बदौलत विपिन बिहारी श्रीवास्तव ने समय की शिला पर एक ऐसी रेखा खींच दी है, जो अमिट है. उनके निधन से एक साथ कई क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है. पंचदेवरी के पूर्व प्रमुख, अधिवक्ता व भाजपा नेता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि स्व विपिन बिहारी श्रीवास्तव का नाम भोजपुरी का मान-सम्मान बढ़ाने वाले कलाकारों में अदब के साथ लिया जायेगा. वे हमेशा अमर रहेंगे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का नारा ” नहीं कोर्ट फी, नहीं वकील. तुरंत फैसला, नहीं अपील ” का नारा सबसे पहले विपिन बिहारी श्रीवास्तव द्वारा ही दिया गया था. लेखक व शिक्षाविद डॉ दुर्गाचरण पांडेय, पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश, सुधांशु पांडेय, अजीत दुबे आदि ने भी स्व विपिन बिहारी श्रीवास्तव के व्यक्तित्व व कृतित्व की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात कवि व गीतकार संजय मिश्र “संजय ” ने किया. मौके पर डॉ प्रशांत चेतन, डॉ हरेंद्र लाल श्रीवास्तव, डॉ आशुतोष पांडेय, डॉ संजय गुप्ता, रवि रंजन श्रीवास्तव, लोकेश श्रीवास्तव, संतोष पटेल, बबलू गिरि, विपिन मिश्रा, योगेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, अंचल अप्रतिम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel