24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाइन बाजार–थावे सड़क बनेगी टू लेन, डीपीआर निर्माण जारी, 40 के बजाय 20 किमी में पहुंचेंगे मुख्यालय, 18 फुट चौड़ी होगी सड़क

उचकागांव. पश्चिमांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब गोपालगंज जिला मुख्यालय जाने के लिए उन्हें 40 किमी के बजाय केवल 20 किमी की दूरी तय करनी होगी.

उचकागांव. पश्चिमांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब गोपालगंज जिला मुख्यालय जाने के लिए उन्हें 40 किमी के बजाय केवल 20 किमी की दूरी तय करनी होगी. इसके लिए लाइन बाजार से थावे तक की सड़क को टू लेन बनाने की योजना पर काम तेजी से चल रहा है. यह महत्वपूर्ण सड़क जमसड़, त्रिलोकपुर, जमसड़ी, अरना बाजार और पिपराही जैसे प्रमुख गांवों से होकर गुजरती है. सड़क के दोहरीकरण को लेकर सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है और अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है. ग्रामीण पथ निर्माण विभाग इस परियोजना को जल्द धरातल पर उतारने की दिशा में सक्रिय है. निर्माण के तहत सड़क की चौड़ाई 18 फुट निर्धारित की गयी है. इसके लिए विभाग द्वारा सीमांकन और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया भी आरंभ की गयी है. सड़क के चौड़ीकरण से फुलवरिया, भोरे, पंचदेवरी, कटेया और विजयीपुर प्रखंडों के लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. गौरतलब है कि यह सड़क वर्षों से जर्जर हालत में थी. जगह-जगह जलजमाव और अतिक्रमण के कारण लोग इस मार्ग का उपयोग करने से बचते थे. अब सड़क के नवनिर्माण से न सिर्फ यात्रा आसान होगी, बल्कि इससे स्थानीय बाजारों का भी विकास होगा और क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel