गोपालगंज. शहर के श्याम सिनेमा रोड स्थित मैरेज हॉल में मंगलवार की देर शाम लायंस क्लब गोपालगंज की 26वीं वर्षगांठ सह इंस्टॉलेशन सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब डिस्ट्रिक 322ई के जिला पाल प्रदीप खेतान, उप जिला पाल प्रथम संगीता नंदा, पूर्व जिला पाल प्रकाश नंदा , पूर्व जिला पाल संजय अवस्थी, प्रथम लायन लेडी रचना खेतान व आरसी रुपेश कुमार शामिल हुए. उप जिला पाल प्रथम ने लायंस क्लब गोपालगंज के नये सत्र 2025-26 का इंस्टॉलेशन कराया. इसमें अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, सचिव सुनील रौनियार व कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारियों को उनके कार्यों व दायित्वों की जानकारी दी. इस दौरान लायंस क्लब गोपालगंज के पदाधिकारियों ने जिंदगी भर समाज की सेवा करते रहने का संकल्प लिया. इसके अलावा बोर्ड के डायरेक्टर्स और विभिन्न पदों के पदाधिकारियों ने अपने पद के अनुसार कार्य व दायित्व निर्वहन की शपथ ली. वहीं, समारोह को संबोधित करते हुए जिला पाल प्रदीप खेतान ने क्लब के सदस्यों को समाज की सेवा करने और संगठन को मजबूत करने के लिए कई जरूरी बातों की जानकारी दी. साथ ही लायंस क्लब गोपालगंज के पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्मानित भी किया.
पांच लोग बने नये सदस्य
समारोह के दौरान पांच लोग लायंस क्लब गोपालगंज के नये सदस्य बने. इनमें डॉ के मंजू, डॉ रोहित कुमार गुप्ता, अधिवक्ता इकरामुल हक, संतोष कुमार गुप्ता व निशांत कुमार गुप्ता ने क्लब के सदस्य के रूप में शपथ ली. पूर्व जिला पाल संजय अवस्थी ने इन्हें लायंस क्लब के उद्देश्यों आदि से अवगत कराया. समारोह में लायंस क्लब सीवान,मीरगंज व थावे के पदाधिकारी भी शामिल हुए. मौके पर लायंस क्लब गोपालगंज के सदस्य डॉ जीएम झा, डॉ शमीम परवेज, डॉ आर तबस्सुम, डॉ शशि रंजन, डॉ ओपी तिवारी, हेमंत पाठक, संजीव कुमार पिंकी, परमात्मा सिंह, शशि बी गुप्ता, डॉ विशाल, डॉ आशीष तिवारी, डॉ प्रवीण त्रिपाठी,राजेश प्रसाद, उपेन्द्र प्रसाद, लालबाबू पंडित, संजय कुमार तिवारी, डॉ एलोरा नंदी, इ धीरेंद्र श्रीवास्तव, एनके पंकज, नजरे हयात , संदीप कुमार, राजेश शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, सिद्धार्थ कुमार अमित व ब्रज पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है