23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालगंज में तीन करोड़ की शराब के साथ 3 ट्रक, लग्जरी कार व अन्य वाहन जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश व बिहार की सीमा पर जांच अभियान में गोपालगंज पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है. इसके आलवा एसपी के निर्देश पर पुलिस ने जिलेभर में अभियान चलाकर करोड़ों रुपए की शराब जब्त की है.

लोकसभा चुनाव और होली से पहले शराब माफिया दिन-रात विदेशी शराब स्टॉक करने में लगे हैं. हालांकि, पुलिस भी लगातार इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है. आए दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. पिछले 24 घंटे में पुलिस ने तीन करोड़ से ज्यादा की शराब जब्त की है. वहीं, तीन ट्रक और एक लग्जरी कार समेत कई गाड़ियां जब्त की गई हैं. पटना और राजस्थान के रहने वाले पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस ने जिले भर में विशेष छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है.

28Gop 9 28022024 19 C191Pat101769445 1
भोरे थाने में पकड़ा गया ट्रक

ट्रकों के केबिन में तहखाना बनाकर हो रही थी तस्करी

भोरे पुलिस ने शराब लदे दो ट्रकों को जब्त किया है. यह कार्रवाई यूपी से सटे जगतौली ओपी और भिंगारी चेकपोस्ट के पास हाहा पुल पर की गयी. पुलिस ने इस कार्रवाई में दो ट्रक जब्त करते हुए 1641 लीटर शराब की बरामदगी की है. साथ ही पटना के दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटना जिले के दीदारगंज निवासी भोला साव और पंकज कुमार के रूप में की गयी है. शराब की तस्करी के लिए ट्रकों के केबिन में गुप्त तहखाना बनाया गया था. यहां बरामद की गयी शराब और वाहनों की कीमत दो करोड़ से ज्यादा आंकी गयी है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि दो चालकों को गिरफ्तार किया गया, जो पटना जिले के रहनेवाले हैं. पूछताछ में हरियाणा से शराब की खेप लाने का खुलासा हुआ है.

कटेया में ट्रक से 665 लीटर शराब जब्त, धंधेबाज फरार

कटेया पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर धनौती पेट्रोल पंप के पास से एक ट्रक से 665 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर ली. हालांकि धंधेबाज चकमा देकर फरार हो गया. सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार के मुताबिक उत्तर प्रदेश की तरफ से एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब लायी जा रही है. गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने धनौती पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक की तलाशी लेनी शुरू कर दी. तलाशी में ट्रक के तहखाने में छिपा कर लायी जा रही 665 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर ली. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गये.

28Gop 10 28022024 19 C191Pat101769445
शराब के साथ गिरफ्तार किये गये तस्कर

लग्जरी कार से विदेशी शराब जब्त

श्रीपुर थाने की पुलिस ने शराब से भरी लग्जरी कार जब्त करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भोरे-मीरगंज मुख्य पथ अंतर्गत बंशी बतरहां बाजार के समीप कार्रवाई की. जब्त कार से 408 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. श्रीपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान पुलिस का इशारा देखते ही चालक और तेज गति से गाड़ी को लेकर भागने लगा, इसके बाद पुलिस घेराबंदी कर पकड़ लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के केशवपुर बाभन गांव के निवासी रामनरेश के पुत्र प्रशांत कुमार के रूप में की गयी.

Also Read: बिहार में धड़ल्ले से हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel