गोपालगंज. पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर जब्त की गयी दो हजार 462 लीटर शराब को नष्ट कर दिया है कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट पर शराब को जेसीबी से नष्ट किया गया. पूरी कार्रवाई मजिस्ट्रेट की निगरानी में की गयी. बजाप्ते इसका वीडियोग्राफी भी करायी गयी. शराब को विनष्ट करने के बाद उसके खाली बोतलों को गड्ढा खोदकर जमींदोज कर दिया गया. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि अप्रैल महीने में विशेष अभियान चलाकर कुचायकोट थाने की पुलिस ने 2460 लीटर शराब बरामद की थी. न्यायालय की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद डीएम के आदेश पर शराब का विनष्टीकरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है