गोपालगंज. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के “राजीव गांधी पंचायत राज संगठन” मीरगंज थाने के मटिहानी माधो निवासी मनीष तिवारी को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. इस आशय की घोषणा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अहमद ने की. उन्होंने कहा कि श्री तिवारी की नियुक्ति से पंचायत स्तर पर संगठन की नीतियों और विचारों को और अधिक सशक्त रूप से लागू किया जा सकेगा. मनीष तिवारी ने इस अवसर पर संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और मेहनत से कार्य करने का संकल्प लिया. मनीष ने अपने मनोनयन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया, जिनमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन प्रभारी के. सी. वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, राजीव गांधी पंचायती राज विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील पवार, राष्ट्रीय सचिव एवं सह-प्रभारी देवेंद्र यादव, सुरेश पासी, शहनाज़, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, शकील अहमद खान एवं विधान परिषद सदस्य मदन मोहन झा का विशेष उल्लेख रहा. मनीष तिवारी की नियुक्ति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमनाथ राय शर्मा, रविंद्र नाथ सिंह, ओमप्रकाश दुबे, धनंजय दुबे, अनिल दुबे, अली हुसैन तथा सामाजिक कार्यकर्ता टूना दुबे ने उन्हें शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है