गोपालगंज. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गोपालगंज के तत्वावधान में थावे प्रखंड सभागार में मोबाइल लोक अदालत सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्राधिकार पटना से आयी तीन सदस्यीय टीम में शामिल न्यायिक सदस्य अमर ज्योति श्रीवास्तव तथा गैर-न्यायिक सदस्य राम निवास प्रसाद और संजय कुमार मिश्रा के पीठ ने विभिन्न प्रकार के सुलहनीय पूर्व वादों, बैंक ऋण मामलों और आपराधिक वादों का निष्पादन किया. मोबाइल लोक अदालत में बैंक से जुड़े 18 मामलों का निष्पादन हुआ, जिनमें 5 लाख 97 हजार 300 रुपये की समझौता राशि तय की गयी और 5 लाख 86 हजार 800 रुपये की वसूली भी की गयी. साथ ही सीजेएम न्यायालय के एक सुलहनीय आपराधिक वाद का समाधान भी इस अदालत में किया गया. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनूप कुमार उपाध्याय ने मोबाइल लोक अदालत की उपयोगिता और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए आम लोगों से अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की. कार्यक्रम में बीडीओ, सीओ, पंचायत राज पदाधिकारी, बैंक अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और पक्षकार उपस्थित रहे. वहीं मोबाइल लोक अदालत का अगला आयोजन 30 जुलाई को सिधवलिया प्रखंड तथा 31 जुलाई को फुलवरिया प्रखंड परिसर में किया जायेगा. आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है