गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगाल खाड़ गांव के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें पिकअप सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं ट्रक के खलासी की मौत हो गयी. मृतक का नाम मोहम्मद उसमान है, जो यूपी के मेरठ जिला के नगला माल गांव निवासी है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सड़क से हटाकर एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेजा. घायलों की पहचान सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर गांव निवासी नंदकिशोर के पुत्र प्रियांशु और दूसरा उसकी गांव के निवासी निवासी कृष्णा सहनी के पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है. डॉक्टरों के अनुसार दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद कुछ देर के लिए एनएच-27 सासामुसा पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, जिसे बाद में नियंत्रित कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है