24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं रहे गरीबों के मसीहा शिव कुमार तिवारी, निधन पर लोगों ने जताया शोक

मांझा. गौसिया गांव निवासी एवं सहकारिता पदाधिकारी पद से सेवानिवृत्त शिव कुमार तिवारी का गुरुवार को निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

मांझा. गौसिया गांव निवासी एवं सहकारिता पदाधिकारी पद से सेवानिवृत्त शिव कुमार तिवारी का गुरुवार को निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी है. शिव कुमार तिवारी अपने सामाजिक कार्यों और सेवा भावना के लिए जाने जाते थे. वर्ष 2001 की विनाशकारी बाढ़ के दौरान उन्होंने गोपालगंज में एक माह तक राहत शिविर का संचालन कर सैकड़ों लोगों को भोजन, वस्त्र और दवाएं उपलब्ध करायीं. इसके अलावा गौसिया के पास हुई एक भीषण अगलगी की घटना में भी उन्होंने लगातार एक महीने तक राहत कार्य चलाया और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता पहुंचायी. उनकी सेवाओं और समर्पण के कारण लोग उन्हें गरीबों का मसीहा कहकर पुकारते थे. वे हमेशा सामाजिक न्याय और मानवीय मूल्यों के लिए खड़े रहे. स्व. तिवारी के बड़े पुत्र डॉ. नवीन कुमार तिवारी डीएवी प्लस टू विद्यालय में शिक्षक हैं, जबकि छोटे पुत्र मनीष कुमार तिवारी एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं. उनके निधन पर क्षेत्र के कई बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और जनप्रतिनिधियों ने गहरी संवेदना प्रकट की है. शोक जताने वालों में डीएवी विद्यालय के सचिव जगदीश नारायण आर्य, अजय कुमार, विजय कुमार आर्य, डॉ. रीता आर्या, संजय राजेश, बृजकिशोर वर्मा, अखिलेश सिंह, पर्यावरणविद् डॉ. सत्य प्रकाश, सामाजिक कार्यकर्ता नम्रता, मुखिया राधा रमण मिश्र, ज्योतिष शर्मा और सुनील तिवारी सहित कई अन्य लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel