गोपालगंज. कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के दाहा नदी पर तीन बड़े पुलों का निर्माण का शिलान्यास रविवार को विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने किया. एक पुल पर लगभग तीन करोड़ का खर्च होगा. यह पुल सासामुसा-मिश्रौली दाहा नदी, बखरी पंचायत में शामपुर के पास दाहा नदी पर बनेगा. इसके शिलान्यास होने के साथ ही निर्माण कार्य ने भी जोर पकड़ लिया. आचार्यों ने वैदिक मंत्रों के बीच पूजा करने के साथ विधायक अमरेन्द्र पांडेय के कर कमलों से शिलान्यास कराया. पंचायत बंगालखांड, महुआवा, मतेया ललबेगी, मतेया शिवराजपुर (तिवारी टोला खजूरी), सिरिसियां- वृत्ति टोला समेंत दर्जनों गांवों को सीधा लाभ होगा. शिलान्यास के दौरान सिरिसिया के पूर्व मुखिया धर्मेंद्र मिश्र, विधायक प्रतिनिधि श्याम बिहारी पांडेय, उचकागांव मुखिया अर्जुन सिंह, लाक्षपुर के पूर्व मुखिया शैलेश ओझा, खजूरी मुखिया प्रतिनिधि रिंकू तथा अनेकों जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है