विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के खीरीडीह गांव में बाजार से घर लौट रहे एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया. बताया जाता है कि खीरीडीह कौलाचक निवासी रामविलास चौहान पर उनके गांव के ही मिश्री चौहान ने रास्ते में घेर कर हमला कर दिया. इस हमले में रामविलास चौहान को गंभीर चोटें आयीं. मारपीट के दौरान उनके पैकेट से पांच सौ रुपये भी छीन लिये गये. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को प्राथमिक उपचार के लिए विजयीपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पीड़ित के बयान पर मिश्री चौहान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है