22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : शिव योग में 29 को मनेगी नाग पंचमी, पूजा से आयेगी समृद्धि

gopalganj news : भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना होती है पूरी

गोपालगंज. नाग पंचमी 29 जुलाई को होगी. इस खास दिन नाग देवता की पूजा करने से जीवन के दुखों से निजात मिलती है. आर्थिक तंगी भी दूर होती है. राहु-केतु शांत हो जाते.

सुख व समृद्धि की प्राप्ति होती है. नाग देवता को भगवान शिव का गण भी माना जाता है. ऐसे में उनकी पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और उनकी विशेष कृपा भक्तों पर बनी रहती है. ज्योतिष विशेषज्ञ पं ओम तिवारी ने बताया कि इस दिन बहुत शुभ संयोग बन रहा है, इस साल नाग पंचमी के दिन ज्यादा खास बना रहे हैं. शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनायी जाने वाली नाग पंचमी के दिन शिव योग बन रहा है. ऐसे में नाग देवता और भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं.

तिथि और शुभ मुहूर्त

शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि इस सावन में 28 जुलाई को रात में 11:25 बजे पर शुरू हो जायेगी और इसका समापन 29 तारीख को रात में 12:47 बजे पर होगा. ऐसे में नाग पंचमी 29 तारीख को मनायी जायेगी.

घर में नाग देवता की विधि-विधान से पूजा करें

शिवालय में जाकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें और व्रत का संकल्प लें. अब अपने घर, रसोई और मंदिर के दरवाजे के दोनों ओर गाय के गोबर, गंगाजल से नाग देवता का चिह्न बना लें. अगर ऐसा संभव न हो, तो आप नाग देवता की तस्वीर का प्रयोग भी कर सकते हैं. फोटो लगाने के बाद घर में नाग देवता की विधि-विधान से पूजा करें. नाग देवता को दूध, लावा और जल चढ़ाएं. साथ ही, धूप, दीप, नैवेद्य आदि अर्पित करें. अब अंत में आरती करें और नाग पंचमी की कथा का पाठ भी अवश्य करें. इससे बेहद शुभ फल की प्राप्ति होती है.

राहु व केतु से जुड़े दोषों से मिलती है मुक्ति

खरहरवा के पं मुन्ना तिवारी ने बताया कि सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को देश के अन्य राज्यों में नाग पंचमी मनायी जाती है. नाग देवता स्वयं पंचमी तिथि के स्वामी हैं. ऐसे में इस दिन उनकी पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. नाग पंचमी पर विधि-विधान से नाग देवता की पूजा करने से कुंडली में मौजूद राहु व केतु से जुड़े दोषों से मुक्ति मिल सकती है. नाग देवता को पाताल लोक का भी स्वामी बताया गया है. ऐसे में पंचमी तिथि के दिन भूमि की खुदाई भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel