बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक व उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में सोमवार को नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों ने विधिवत योगदान किया. लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए सावन का दूसरा सोमवार यादगार और खुशी भरा दिन बन गया. बीइओ आशा कुमारी ने सभी नये प्रधानाध्यापकों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी नयी ऊर्जा के साथ अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें और विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभाएं. नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए सरकार और शिक्षा विभाग का आभार प्रकट किया और कहा कि वे पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तथा बच्चों के भविष्य को संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों में प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर पश्चिम में तनुजा कुमारी, रेवतिथ दक्षिण में वंदना कुमारी, हरदिया में किरण कुमारी, सोनवलिया में विनय कुमार, दिघवा दुबौली बाजार में अनामिका कुमारी, कतालपुर में जितेंद्र कुमार, हकाम तेलिया में सिंह प्रतिभा ब्रह्मानंद, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खजुहट्टी बथानी टोला में शशि कुमार राम, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैराआजम में अनुप्रिया कुमारी तथा दिघवा उत्तर में विनोद कुमार कुशवाहा समेत कई शिक्षकों ने योगदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है