23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: आधार कार्ड में सुधार कराने के बहाने प्रेमी संग नवविवाहिता फरार, 10 दिन पहले हुई थी शादी

Bihar: फुलवारिया थाने पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित मंटू कुमार रजक ने बताया है कि वह कोयला देवा टोला गांव का रहने वाला है. उसकी शादी 5 जून को चुलबुली देवी से हुई थी. वह बहाना बनाकर उसके साथ बाजार गई, जहां से वह प्रेमी के साथ फरार हो गई.

Bihar: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक नवविवाहिता आधार कार्ड में सुधार कराने के बहानेस तो पहले पति और ननद के साथ बाजार आई. फिर यहां बहाना बनाकर पति और ननद को सामान लेने के लिए दोनों को दुकान पर भेजकर प्रेमी संग फरार हो गई. पीड़ित पति ने बताया है कि आरोपी महिला अपने साथ करीब 8 लाख रुपये की कीमत के गहने और अन्य समान लेकर गई है. 

5 जून को हुई थी शादी 

फुलवारिया थाने पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित मंटू कुमार रजक ने बताया है कि वह कोयला देवा टोला गांव का रहने वाला है. उसकी शादी 5 जून को चुलबुली देवी से हुई थी. शादी के बाद पत्नी ने आधार कार्ड में सुधार कराने की बात कही. इस पर वह अपनी पत्नी और बहन के साथ आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए 15 जून को कुसौंधी बाजार गया था. जहां पत्नी ने बहाना बनाकर दोनों को एक दुकान पर भेज दिया और फिर वहां से भाग गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

थक हारकर पुलिस के पास पहुंचा पीड़ित 

पति ने बताया कि उसने लगभग 7-8 दिन तक अपनी पत्नी की खोजबीन की. इस दौरान उसे पता चला कि चुलबुली देवी का किसी और के साथ प्रेम संबंध है. उसने मीरगंज थान क्षेत्र के कुसौंधी गांव रहने वाले आदित्य कुशवाहा को आरोपी बनाया है. पति का कहना है कि चुलबुली देवी ने उसे और परिवार वालों को धोखा दिया और प्रेमी के साथ फरार हो गई.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में अगले 24 घंटे होगी भयंकर बारिश, मेघगर्जन-ठनका को लेकर IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel