Bihar: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक नवविवाहिता आधार कार्ड में सुधार कराने के बहानेस तो पहले पति और ननद के साथ बाजार आई. फिर यहां बहाना बनाकर पति और ननद को सामान लेने के लिए दोनों को दुकान पर भेजकर प्रेमी संग फरार हो गई. पीड़ित पति ने बताया है कि आरोपी महिला अपने साथ करीब 8 लाख रुपये की कीमत के गहने और अन्य समान लेकर गई है.
5 जून को हुई थी शादी
फुलवारिया थाने पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित मंटू कुमार रजक ने बताया है कि वह कोयला देवा टोला गांव का रहने वाला है. उसकी शादी 5 जून को चुलबुली देवी से हुई थी. शादी के बाद पत्नी ने आधार कार्ड में सुधार कराने की बात कही. इस पर वह अपनी पत्नी और बहन के साथ आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए 15 जून को कुसौंधी बाजार गया था. जहां पत्नी ने बहाना बनाकर दोनों को एक दुकान पर भेज दिया और फिर वहां से भाग गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
थक हारकर पुलिस के पास पहुंचा पीड़ित
पति ने बताया कि उसने लगभग 7-8 दिन तक अपनी पत्नी की खोजबीन की. इस दौरान उसे पता चला कि चुलबुली देवी का किसी और के साथ प्रेम संबंध है. उसने मीरगंज थान क्षेत्र के कुसौंधी गांव रहने वाले आदित्य कुशवाहा को आरोपी बनाया है. पति का कहना है कि चुलबुली देवी ने उसे और परिवार वालों को धोखा दिया और प्रेमी के साथ फरार हो गई.