गोपालगंज. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित एवं काउंसिलिंग में चयनित सफल प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षकों को अब 31 जुलाई तक योगदान देने की अनुमति दी गयी है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र में यह जानकारी दी गयी है कि पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों को 21 जुलाई से 26 जुलाई तक योगदान के लिए समय निर्धारित किया गया था, लेकिन विभाग ने इस तिथि को बढ़ाकर अब 31 जुलाई तक कर दिया गया है. इस आदेश के तहत उन सभी प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे अब निर्धारित तिथि तक अपने आवंटित विद्यालय में योगदान सुनिश्चित करें. इस क्रम में गुरुवार को सदर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पुरैना में नवनियुक्त प्रधान शिक्षक राजकुमार शर्मा ने योगदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है