24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब रिजर्वेशन फॉर्म पर आधार नंबर भरने के साथ बताना पड़ रहा ओटीपी

गोपालगंज. रेलवे में तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए मंगलवार से नियम बदल गया.

गोपालगंज. रेलवे में तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए मंगलवार से नियम बदल गया. आरक्षण फॉर्म पर अब आधार नंबर लिखना पड़ रहा है, इससे लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आ रहा है, जिसके बताने पर टिकट की बुकिंग हो पा रही है. मंगलवार को कई लोगों को लौटना पड़ा. रमेश तिवारी सासामुसा से सुबह पांच बजे से तत्काल टिकट के लिए थावे रेलवे स्टेशन पर कतार में लगे थे. जब तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू हुई और आधार कार्ड का नंबर फॉर्म में भरा गया. जैसे बुकिंग की गयी कि ओटीपी मांगा. आधार से लिंक वाला मोबाइल पास में नहीं होने के कारण उनको टिकट नहीं मिल सका. इतने में ट्रेन नो रूम हो गया. जबकि आनंद शर्मा को दिल्ली के लिए तत्काल में टिकट की जरूरत थी. वे अपना आधार घर छोड़ आये थे. फोन पर आधार मांग कर फॉर्म भरा. गनीमत थी कि उनका आधार लिंक वाला मोबाइल उनके पास था. इस तरह उनका टिकट हो सका. लगभग यही स्थिति गोपालगंज, हथुआ, रतन सराय व अन्य स्टेशनों पर दिखी.

आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण अनिवार्य हुआ

तत्काल टिकट में दलालों की सेंधमारी रोकने के लिए रेलवे ने अब नियम में बदलाव कर दिये हैं. एक जुलाई 2025 से आइआरसीटीसी की वेबसाइट को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके बिना टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है. वहीं, अब 15 जुलाई से ऑनलाइन की जाने वाली तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण अनिवार्य हो गया है. इसी प्रकार पीआरएस काउंटरों पर आधार और आधार से लिंक मोबाइल नंबर ले जाना होगा, टिकट बुक होते समय मोबाइल पर ओटीपी आयेगा, जिसे बुकिंग क्लर्क को बताना होगा. ओटीपी को कंप्यूटर पर फीड करते ही टिकट बन जायेगा.

तत्काल बुकिंग में 30 मिनट में नहीं बुक हो रहा टिकट

एनइआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अधिकृत टिकट एजेंटाें के लिए भी बुकिंग के समय में बदलाव किया गया है. वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित दोनों श्रेणियों के लिए तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले तीस मिनट के दौरान वे टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. वातानुकूलित श्रेणियों के लिए सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक और गैर-वातानुकूलित श्रेणियों के लिए 11:00 बजे से 11:30 बजे तक तत्काल टिकट की बुकिंग होती है. सीपीआरओ ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह इन संशोधित नियमों की जानकारी प्राप्त करें और यात्रा योजना बनाते समय इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel