मांझा. थाना क्षेत्र के छितौली शनिचरा बाबा के समीप पुलिस ने वाहन जांच करने की दौरान एक बाइक सवार को रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान बाइक सवार के पास से पुलिस ने ढाइ ग्राम स्मैक व नकद बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के मनोज राम का पुत्र अजय कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ की दौरान आरोपित ने बताया कि वह माधोपुर गांव के चंदन कुमार के लिए स्मैक बेचने जा रहा था. इस संबंध में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित अजय कुमार एवं सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के चंदन कुमार के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी कर आरोपित को न्यायालय में पेश कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है