मांझा. थाना क्षेत्र के गुलाम हुसैन टोला बगीचे में पुलिस ने छापेमारी कर स्मैक पीने के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो आरोपित फरार हो गये. गिरफ्तार आरोपित इसी थाना क्षेत्र के शेख टोली गांव का सरफराज आलम है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गुलाम हुसैन टोला गांव के बगीचे में कुछ युवकों के द्वारा बैठकर स्मैक पीने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने उक्त गांव के बगीचे में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को देख तीन युवक भागने लगे. पुलिस ने दौड़ कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो अन्य पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है