बैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को एक दिवसीय ट्रेनिंग दी गयी. बीडीओ नंदकिशोर साह ने ट्रेनिंग के दौरान मतदाता निर्वाचन सूची का प्रारूप प्रकाशन से संबंधित कई आवश्यक जानकारी दी. बीडीओ ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए दावा-आपत्ति करने की एक अगस्त से एक सितंबर तक निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया की दावा-आपत्ति का निष्पादन 25 सितंबर तक किया जायेगा. 30 सितंबर को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन होना है. बताया की दावा-आपत्ति के निष्पादन एवं आवेदन लेने के लिए बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को अधिकृत किया गया है. बीडीओ ने बताया कि जिन मतदाता का नाम सूची में नहीं है. वे शपथ पत्र के साथ नाम जोड़ने के लिए अपना आवेदन संबंधित बीएलओ या पर्यवेक्षक के यहां कर सकते हैं. उनके दावा आपत्ति की जांच के बाद सूची में नाम शामिल करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को कार्यक्रम को लेकर कई आवश्यक जानकारी भी दी गयी. मौके पर दिनेश प्रसाद, शशि भूषण कुमार यादव, शैलेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, ज्योति भूषण सिंह, जय प्रकाश सिंह, पंकज कुंवर, मनोरंजन प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है