उचकागांव. स्थानीय प्रखंड की नवादा परसौनी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में वर्षों से चल रही सड़क पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने उचकागांव सीओ से शिकायत की है. शुक्रवार को पंचायत के मुखिया अकलू चौधरी और सरपंच शोहराब आलम मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली. ग्रामीणों के अनुसार मस्जिद के बगल से एक पुरानी सड़क पूरब दिशा की ओर जाती है, जिसका उपयोग गांव के लगभग 30 घरों के लोग वर्षों से आवागमन के लिए करते आ रहे हैं. लेकिन हाल के दिनों में कुछ लोगों द्वारा इस सड़क पर धीरे-धीरे कब्जा कर लिया गया, जिससे रास्ता संकरा हो गया है और अब लोग अपने दरवाजे तक मोटरसाइकिल लेकर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. इस अतिक्रमण से नाराज ग्रामीणों इमामुल हक, महताब आलम, समीम आलम, तौफिक आलम, शाहिद अली, अफजल अनी, सहानी खातून, सहानी साबुन, सोनी खातून ने बताया कि यह सड़क पुरखों के जमाने से मौजूद है और सभी ग्रामीणों का रोजमर्रा का रास्ता है. इसी रास्ते से स्कूली बच्चे, महिलाएं और आम लोग स्कूल, बाजार व अन्य कार्यों के लिए आते-जाते रहे हैं. ग्रामीणों ने अतिक्रमण को हटाने और आवागमन बहाल करने की मांग को लेकर उचकागांव सीओ को आवेदन देकर जांच की गुहार लगायी है. सड़क बंद होने से गांव में तनाव का माहौल बन गया है. मुखिया अकलू चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया है और प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. इस संबंध में उचकागांव सीओ विकेश कुमार ने कहा कि ग्रामीणों से शिकायत प्राप्त हुई है. शीघ्र ही पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है