फुलवरिया. स्थानीय प्रखंड के गणेश स्थान मांझा स्थित संचालित एसबीडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक परमेश्वर यादव और पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश की अगुआई में शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों और छात्रों ने मिलकर विद्यालय परिसर में फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया. हर दिन पौधा लगाना आवश्यक है, तभी धरती पर जीवन का संतुलन बना रहेगा. शिक्षक और छात्रों ने अपने-अपने नाम से पौधा लगाकर विद्यालय को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया. प्रधानाध्यापक परमेश्वर यादव ने कहा कि विद्यालय परिसर हरा-भरा दिखेगा. यहां विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये जायेंगे. इनमें औषधीय पौधों को भी विशेष महत्व दिया जायेगा. छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पौधरोपण से संबंधित कई सवाल पूछे और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय योगदान का संकल्प लिया. मौके पर शिक्षक बलिराम कुमार गुप्ता, नीलम भारद्वाज, त्रिदीप राजभर, गजल फिरदोश, अवध गुप्ता, खुशबू कुमारी, मनोज सिंह, पिंकी सिंह, अमित शर्मा, अमित सिंह आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है