24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीवान दौरा होगा ऐतिहासिक : भीखूभाई दालसानिया

गोपालगंज. आगामी 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीवान दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. भाजपा के बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाइ दालसानिया ने इसे ऐतिहासिक कार्यक्रम बताते हुए कहा कि यह दौरा सीवान के लिए गौरवपूर्ण क्षण होगा.

गोपालगंज. आगामी 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीवान दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. भाजपा के बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाइ दालसानिया ने इसे ऐतिहासिक कार्यक्रम बताते हुए कहा कि यह दौरा सीवान के लिए गौरवपूर्ण क्षण होगा. उन्होंने गुरुवार को भोरे, हथुआ और कुचायकोट विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति साझा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के 11 वर्षों की उपलब्धियों को 11 साल बेमिसाल अभियान के तहत घर-घर पहुंचाने और बूथ सशक्तीकरण पर बल देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के पंचायतों में जाकर लोगों को प्रधानमंत्री के आगमन का निमंत्रण पत्र दें और अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें. इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क अभियान को तेज करने का आह्वान किया. बैठक में भाजपा प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय, जिला अध्यक्ष संदीप कुमार गिरि, बेतिया प्रभारी विनोद सिंह, आचार्य विश्वनाथ बैठा, महामंत्री राजू चौबे, शिवकुमार उपाध्याय, चंद्रेश सिंह, विवेका पांडे, चंद्रमोहन पांडेय, मीडिया प्रभारी रितेश सिंह, राजू कुशवाहा, जगदंबा राम, रविप्रकाश मणि त्रिपाठी, अखिलेश श्रीवास्तव, जितेंद्र शर्मा, अमोद पांडेय, रमेश मांझी, रामप्रवेश कुशवाहा, अमित राय, दीपक वर्णवाल, संजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel