गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस ने विगत 24 घंटों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये विशेष अभियान के तहत कुल 30 से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तारियां हत्या, दहेज हत्या, जानलेवा हमला, शराब सेवन, मद्य निषेध कानून के उल्लंघन, अपहरण, पॉक्सो, बलात्कार, और गंभीर धाराओं के अंतर्गत की गयी हैं. नगर थाने द्वारा शराब सेवन के आरोप में मनोज कुमार सिंह, राजन कुमार, हरेराम मांझी और मुन्ना साही को गिरफ्तार किया गया. उचकागांव थाने ने गेना पासी और बाला सिंह को हिरासत में लिया. वहीं, भोरे थाना कांड संख्या 293/25 में आलोक कुमार को बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत गिरफ्तार किया गया. सिधवलिया थाना क्षेत्र से मनीष कुमार, विशाल कुमार और कृष्णा साह को शराब सेवन के आरोप में पकड़ा गया. बरौली थाना ने दो अलग-अलग कांडों में अमरनाथ सिंह, अता अंसारी और आमिल हुसैन को गिरफ्तार किया. थावे थाना ने पॉक्सो एक्ट के तहत एक महिला को गिरफ्तार किया. मांझा थाना कांड संख्या 453/23 में हत्या व अपहरण के आरोप में सुरेन्द्र साह को पकड़ा गया. जादोपुर थाना ने शराब सेवन के आरोप में विकास कुमार को गिरफ्तार किया. विशम्भरपुर थाना ने दो अलग-अलग मामलों में संजय यादव और प्रमोद तिवारी को विभिन्न गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं कटेया और हथुआ समेत अन्य थाना क्षेत्रों में गिरफ्तारियां हुईं. गिरफ्तारी अभियान में शामिल सभी थानों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि कानून व्यवस्था के उल्लंघन को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है