बरौली. माधोपुर पुलिस ने पूर्व के फरार और वांछित अपराधी को पकड़कर जेल भेज दिया है. जेल भेजा गया वांछित अपराधी कांड संख्या 37/ 2025 दिनांक 21.04.2025 धारा 30(a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 का आरोपित भूषण महतो, पिता बालेश्वर महतो जो ग्राम भादा, थाना जामोबाजार जिला सीवान का निवासी है. उक्त अपराधी जामो थाना कांड संख्या 84/24 दिनांक 20/03/24 धारा 30 (a) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 में भी जेल जा चुका है और माधोपुर थाना कांड में उक्त मामले में फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि उक्त वांछित की तलाश पुलिस को थी लेकिन यह चकमा दे रहा था. पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा तथा जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है