पंचदेवरी. कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहा में पुलिस ने मारपीट के फरार आरोपित के घर की कुर्की-जब्ती की. एसआइ मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की. कुर्की के दौरान जब्त सामान को उठाकर थाने लाया गया. थानाध्यक्ष रजनीश पांडेय ने बताया कि कुर्की-जब्ती से पूर्व अभियुक्त उषा देवी के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया था. इसमें थाना एवं न्यायालय में उपस्थित होने का समय दिया गया था, लेकिन निर्धारित समय के अंदर आरोपित महिला हाजिर नहीं हुई. इसके बाद कोर्ट के निर्देश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे चार अन्य अभियुक्तों के घरों पर भी इश्तेहार चिपकाये गये. यदि निर्धारित समय के अंदर ये अभियुक्त हाजिर नहीं होते हैं, तो उनके घरों की भी कुर्की-जब्ती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है