गोपालगंज: जदयू लॉ सेल के प्रदेश सचिव वो अधिवक्ता मोहनीश कुमार शाही ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गीता गुप्ता से मिलकर उनको गोपालगंज का जिला जज होने पर बधाई दी. न्यायालय के विभिन्न समस्याओं जैसे विभाग अधीनस्थ न्यायालयों की समस्याओं को रखा. वकालतखाना परिसर में अत्याधुनिक हथियारों से लैस अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती करायी जाये सहित कई मांगो से संबंधित मांग पत्र सौंप कर उसके निराकरण के लिए निवेदन किया. इस अवसर पर जदयू के लॉ सेल के प्रदेश सचिव वो अधिवक्ता मोहनीश कुमार शाही ने कहा कि जिला जज साहिबा ने सभी बिंदुओं को गौर से अवलोकन कर मुझे आश्वासन दिया कि सभी मांग जायज है और सब पर 10 दिनों के अंदर रिजल्ट दिखने लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है