24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजयीपुर में युवक हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस

विजयीपुर. शनिवार को विजयीपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में पशु तस्करी का विरोध करने पर युवक शैलेश कुमार राम की हत्या कर देने के मामले में मुख्य अभियुक्त की तलाश में पुलिस जुटी है.

विजयीपुर. शनिवार को विजयीपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में पशु तस्करी का विरोध करने पर युवक शैलेश कुमार राम की हत्या कर देने के मामले में मुख्य अभियुक्त की तलाश में पुलिस जुटी है. इसके लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है. बता दें कि पड़ोसी नीतीश कुमार समेत सात लोगों पर चाकू मारकर युवक की हत्या कर देने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को हत्याकांड की रात गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया था. वहीं मुख्य अभियुक्त नीतीश कुमार राम अब भी फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए विजयीपुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. विजयीपुर पुलिस ने यूपी की भटनी पुलिस के साथ यूपी की कई जगहों पर भी छापेमारी की. लेकिन मुख्य अभियुक्त तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ नहीं लगा. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में पशु तस्करी का कार्य तेजी से चल रहा है. चूंकि पशु तस्करी को लेकर ही भटनी पुलिस शनिवार को पूछताछ करने के लिए पिपरा गांव आयी थी. इसके जाने के बाद यह विवाद बढ़ा और उसके बाद शैलेश राम की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना में सात लोगों पर मृतक के पिता नंदकिशोर राम ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel