गोपालगंज. फुलवरिया थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करते हुए थाना पुलिस ने कोर्ट से निर्गत सात इश्तिहारों का विधिवत तामिला किया. यह कार्रवाई फरार चल रहे आरोपितों के खिलाफ की गयी, जो लंबे समय से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे थे. थाना पुलिस द्वारा इश्तेहार चिपकाकर संबंधित अभियुक्तों को कोर्ट में समर्पण के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया गया है. यदि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर हाजिर नहीं होते हैं, तो कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. फुलवरिया थाने की यह कार्रवाई कोर्ट के आदेशों के पालन और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसे आरोपितों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है