24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़कागांव से लापता हुए युवक को मीरगंज पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को सौंपा

मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव तिवारी टोला से आठ अप्रैल को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है.

उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव तिवारी टोला से आठ अप्रैल को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. युवक की पहचान तिवारी टोला निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र आदर्श कुमार सिंह के रूप में हुई है. युवक के अचानक गायब हो जाने से परिवार में हड़कंप मच गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो मीरगंज थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने युवक की तलाश में मानवीय और तकनीकी जांच शुरू की. मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी पहलुओं की मदद से पुलिस को युवक का सुराग मिला. इसके बाद विशेष टीम ने उसे एक सुरक्षित स्थान से बरामद कर लिया. पुलिस ने युवक को बरामद करने के बाद नियमानुसार कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. युवक के सकुशल घर लौटने पर परिवार वालों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया. इस घटना के बाद क्षेत्र में भी चर्चा है कि युवक किन कारणों से लापता हुआ था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मीरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की तह तक जाने के लिए आगे की पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel