बरौली. प्रखंड के मलिकाना ईदगाह में लगने वाले सबसे बड़े मुहर्रम मेले को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने किया. पुलिस की टीम ने बाइक और अन्य गाड़ियों पर नगर पर्षद के सुरवल, जाफर टोला, मलिकाना, संदली, रतनसराय, भड़कुइयां सहित शहर की सड़कों पर गश्त लगायी. गौरतलब है कि बरौली शहर का मुहर्रम का मेला कई जिलों में प्रसिद्ध है और इस मेले में हजारों की भीड़ जमा होती है. मलिकाना ईदगाह पर लगने वाले मेले में पूरे नगर पर्षद से करीब 20 मातमी अखाड़े आते हैं. मेले में शांति व्यवस्था बहाल रहे इसको लेकर पुलिस काफी जागरूक है. इधर डीजे और हथियारों के प्रदर्शन पर बैन को लेकर अखाड़ा समितियों में भी खुशी देखी जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मेला में हर स्थिति में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस गश्त जारी रहेगी तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की जाएगी. शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है