गोपालगंज. गोपालपुर थाना क्षेत्र के हत्या कांड में फरार वांछित अभियुक्त के खिलाफ विरुद्ध विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोपालपुर थाने के पुरखास लक्ष्मीपुर, बुद्धन रावत का टोला के निवासी भिखारी यादव का पुत्र राजन कुमार लंबे समय से फरार चल रहा था. न्यायालय के आदेशानुसार मंगलवार को पुलिस टीम ने अभियुक्त के निवास स्थान पर इश्तिहार की विधिवत तामिला की. इश्तेहार के तहत अभियुक्त को निर्धारित समयावधि में न्यायालय में समर्पण करने का आदेश दिया गया है, अन्यथा आगे की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने ग्रामीणों की उपस्थिति में नोटिस चिपका कर प्रक्रिया को संपन्न किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यदि अभियुक्त तय समय पर न्यायालय में हाजिर नहीं होता है, तो उसकी संपत्ति की कुर्की की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है