24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभा कुमारी ने मारी बाजी

सावन के महीने में लोक संस्कृत से जुड़ी कई तरह के कार्यक्रम विद्यालयों में भी आयोजित किये जा रहे हैं.

गोपालगंज. सावन के महीने में लोक संस्कृत से जुड़ी कई तरह के कार्यक्रम विद्यालयों में भी आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को मांझा प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवापुर पूर्दिल में छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा छठी से लेकर 12 दिनों तक की छात्राएं शामिल हुईं. खास बात यह रही कि इस प्रतियोगिता में सातवीं की एक छात्रा प्रथम विजेता बन गयी. सभी छात्राओं ने निर्धारित समय में अपने या साथी छात्रा के हाथ पर मेहंदी रचायी. इसके बाद निर्णायक मंडली ने उनके मेहंदी का निरीक्षण किया और मार्किंग की, जिसके बाद रिजल्ट जारी किया गया. जारी रिजल्ट में कक्षा सातवीं की प्रतिभा कुमारी प्रथम विजेता बनी. वहीं आठवीं की मोनालिस कुमारी को दूसरा तथा 10वीं की अंजली कुमारी को तीसरा स्थान मिला. हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक गंजेश कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लोक संस्कृति की जानकारी देने को उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. ऐसे कार्यक्रमों में छात्र-छात्राएं भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. वहीं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका विमला कुमारी ने कहा कि प्रतियोगिता के रूप में छात्राओं के लिए मौका था कि अपने कलाकृति दिखा सके. विजेता छात्राओं को अगले दिन के चेतना सत्र में सम्मानित किया जायेगा. निर्णायक मंडल में शिक्षिका कुमारी अलंकृता गुप्ता, अर्चना मिश्रा तथा हीना कौशर थी. मौके पर वरीय शिक्षक रामांकांत, कृष्णा प्रसाद, तुफैल अंसारी, काली प्रसाद, विनोद सिंह, रंजीत कुमार सिंह, रंजीत कुमार, प्रकाश कुमार सिंह, अंजली कुमारी, सभ्या कुमारी, कविता कुमारी, अंजलि कुमारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel