24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों में शोध प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों में चलेगी प्रयास योजना

गोपालगंज. छात्रों में शोध प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूलों में प्रयास योजना चलायी जायेगी. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने प्रयास 2025-26 के अंतर्गत सभी विद्यालयों में इस योजना के दिशा-निर्देशों के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश जारी किया गया है.

गोपालगंज. छात्रों में शोध प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूलों में प्रयास योजना चलायी जायेगी. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने प्रयास 2025-26 के अंतर्गत सभी विद्यालयों में इस योजना के दिशा-निर्देशों के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश जारी किया गया है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों, शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों और शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे योजना की जानकारी विद्यालय स्तर तक पहुंचाएं और इसके प्रभावी क्रियान्वयन की व्यवस्था करें. प्रयास 2025-26 योजना का उद्देश्य युवा एवं महत्वाकांक्षी छात्रों में शोध प्रवृत्ति को बढ़ावा देना है. इस योजना के तहत स्कूली छात्र एक वर्ष तक अनुसंधान और अन्वेषण गतिविधियों में संलग्न होकर वैज्ञानिक पद्धतियों और प्रयोगात्मक शिक्षा से परिचित होंगे. इससे छात्रों में रचनात्मकता, समस्या समाधान क्षमता और नवाचार को बल मिलेगा. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों एवं संस्थानों को पत्र जारी कर योजना से जुड़े निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel