गोपालगंज. जिला समाहरणालय सभा कक्ष में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें आमजनों की समस्याओं की गंभीरता से सुनवाई की गयी. जनता दरबार में अपर समाहर्ता (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन) सादुल हसन और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर कुल 40 लोगों की शिकायतें दर्ज की गयीं. इनमें जमीन विवाद, अतिक्रमण, विद्युत कनेक्शन, पारिवारिक विवाद और सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं. जनता दरबार में जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं को त्वरित रूप से सुना जाये और समाधान की दिशा में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. भूमि अतिक्रमण के कई मामलों में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि यदि डीएम कोर्ट से आदेश प्राप्त है, फिर भी अंचल स्तर पर कार्रवाई लंबित है, तो संबंधित पदाधिकारियों से जवाबदेही तय की जायेगी. विजयीपुर प्रखंड के छितौना हरखौली निवासी नीरा देवी की रजिस्ट्री जमीन पर पुनः अतिक्रमण की शिकायत पर डीएम ने तत्काल रोक लगाने और मापी तक किसी भी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया. वहीं कुचायकोट प्रखंड के शाहपुर पकड़ी की प्रियंका कुमारी और रामपुर जीवधर के अशोक प्रसाद के मामलों में, डीएम के न्यायालय से आदेश के बावजूद अतिक्रमण मुक्त नहीं कराने पर जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी कुचायकोट को एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने को कहा. जनता दरबार में आए सभी आवेदकों का इलेक्ट्रॉनिक डाटा बेस जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी की टीम द्वारा तैयार कर जनता दरबार की वेबसाइट पर अपलोड किया गया. सभी आवेदकों को आवेदन की रिसीविंग पर्ची दी गयची, जिससे वे 15 दिन बाद जिला विकास शाखा से अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक सह लोक जन शिकायत निवारण नोडल पदाधिकारी राकेश चौबे भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि सभी शिकायतों की निगरानी की जा रही है और डीएम द्वारा विभागीय समीक्षा बैठकों में शिकायतों के निस्तारण की समयबद्ध मॉनिटरिंग की जा रही है. जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे कई आवेदकों जैसे सिधवलिया से सुनील राय, हरिंदर राय, सुदर्शन महतो, बरौली से गोलू चौधरी, फुलवरिया से अशोक कुमार, हथुआ से नीतू कुमारी, कुचायकोट से कमला देवी आदि ने अपनी समस्याएं रखीं.
दिव्यांग को वासगीत भूमि न मिलने पर सख्ती
गोपालगंज निवासी दिव्यांग राजू मियां को बासगीत पर्चा मिलने के बावजूद भूमि आवंटित न होने पर डीएम ने गंभीरता दिखाई. उन्होंने अंचल अधिकारी गोपालगंज को एक सप्ताह के भीतर भूमि चयन कर जिला पदाधिकारी स्तर से आदेश जारी कराने और कब्जा दिलाने के निर्देश दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है