बरौली. प्रखंड की खजुरिया पंचायत की बूथ संख्या 48 हलुआर के मतदाता मंगलवार को आक्रोशित हो गये तथा प्रदर्शन करने लगे. इन मतदाताओं का कहना था कि इस पंचायत के बूथ नंबर 48 पर कुल 1493 मतदाता हैं, जो पहले गांव के ही विद्यालय में था. यहां शुरू से ही मतदान केंद्र था और दशकों से मतदाता मतदान करते आ रहे थे. लेकिन राजनीति और साजिश के तहत इस बूथ को यहां से हटाकर हलुआर मनिया एक बूथ बना दिया गया, जहां हलुआर तिवारी टोला के मतदाता अपने घर से करीब दो किमी दूर जाकर मतदान करते हैं. कुछ इसी तरह मनिया पर के मतदाताओं को इस मतदान केंद्र पर न रखकर उनको मतदान केंद्र संख्या 46 हलुआर सीढ़ा पर भेज दिया गया. इस बदलाव का नतीजा ये हुआ कि हलुआर तिवारी टोला के मतदाता भी दो किमी दूर जाकर मतदान करते हैं और यह बूथ जहां है, वहां के मतदाता भी अपने घर से दो किमी दूर जाकर हलुआर सीढ़ा पर मतदान करते हैं. इधर पिछले दिनों विभाग ने मनिया पर वाले बूथ पर मतदान केंद्र संख्या 46 के उन मतदाताओं को, जो मनीया पर तथा पांडेय टोला के थे, उनको बूथ संख्या 48 में जोड़ दिया गया है. अब इस मतदान केंद्र पर लगभग 35 सौ वोटरों की संख्या हो गयी है और भविष्य में मतदान केंद्र की संख्या भी बढ़ायी जायेगी लेकिन हलुआर तिवारी टोला के मतदाताओं में इस बात पर आक्रोश है कि जिस तरह मनिया पर के मतदाताओं को उनके गांव के बूथ पर वापस लिया गया, उसी तरह हमें वापस क्यों नहीं हमारे गांव के बूथ पर भेजा गया. ग्रामीणों का कहना है कि वोटरों की संख्या अधिक होने तथा मतदान केंद्र दूर होने से वोटरों में वोट के प्रति रुझान कम तो होगा ही, इससे मत प्रतिशत में कमी आयेगी. वहीं, मनिया पर वाले मतदान केंद्र पर भीड़ भी अधिक होगी. इस संबंध में हलुआर तिवारी टोला के मतदाताओं ने डीएम, बीडीओ, राज्य निर्वाचन आयोग पटना को आवेदन भेजकर अपने गांव में ही मतदान केंद्र स्थापित करने की गुहार लगायी थी. आवेदन की जांच के लिए डीसीएलआर गयी थी, लेकिन उनकी जांच से मतदाताओं को संतोष नहीं हुआ और वे अगले दिन आक्रोशित हो कर प्रदर्शन करने लगे. उनकी मांग है कि विधान सभा चुनाव के पहले हमारे गांव के स्कूल में बूथ संख्या 48 को वापस नहीं लिया गया, तो वे उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. प्रदर्शन करने वालों में राजेश तिवारी, अखिलेश तिवारी, अरविंद तिवारी, अमरेश तिवारी, किशोर तिवारी, विकास तिवारी, मनीष तिवारी, धर्मनाथ तिवारी, धनंजय तिवारी, वार्ड सदस्य आनंद तिवारी, शैलेश राम, अमिका राम सहित दर्जनों मतदाता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है