गोपालगंज. जन सुराज पार्टी को चुनाव आयोग द्वारा स्कूल बैग चुनाव चिह्न आवंटित किये जाने पर पार्टी के जिला संगठन ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राधा रमण मिश्रा ने कहा कि जनसुराज पार्टी के पांच संकल्पों में सबसे अहम है. बिहार के बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना. इसी सोच के साथ हमने स्कूल बैग चुनाव चिह्न की मांग की थी, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया है. अब हमारा लक्ष्य है कि अगले तीन महीनों में स्कूल बैग को हर घर और हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाये. बिहार को बदहाली से निकालने का एकमात्र रास्ता शिक्षा है और शिक्षा का प्रतीक है. स्कूल बैग. वरिष्ठ नेता विजय चौबे ने कहा, स्कूल बैग महज एक चुनाव चिह्न नहीं है, बल्कि यह हमारी विचारधारा का प्रतीक है. जनता को नेताओं के चेहरे देखकर नहीं, अपने बच्चों के भविष्य को देखकर वोट देना चाहिए. पार्टी के जिला सचिव डॉ विनोद कु सिंह ने कहा कि स्कूल का बस्ता ही गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन से मुक्ति का एकमात्र साधन है. वहीं, जिला महिला अध्यक्ष ज्योति जयंती ने भी इसी भावना को साझा करते हुए कहा, यह चुनाव चिह्न महिलाओं और माताओं के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि वे जानती हैं कि उनके बच्चों की पढ़ाई ही उनका सशक्तीकरण है. मौके पर जिला चुनाव प्रभारी फुलेश्वर कानू, वरिष्ठ नेता डॉ संजय कुमार सुमन समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद थे. सभी ने “स्कूल बैग ” अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है