23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंडक नदी में दूसरे दिन भी चला सर्च ऑपरेशन, नहीं मिला युवक का शव

बैकुंठपुर. थाना क्षेत्र की प्यारेपुर पंचायत स्थित आशा खैरा गांव के समीप गुरुवार को गंडक नदी में डूबकर लापता 25 वर्षीय युवक की बरामदगी को लेकर शुक्रवार को दूसरे दिन भी सर्च अभियान चलाया गया.

बैकुंठपुर. थाना क्षेत्र की प्यारेपुर पंचायत स्थित आशा खैरा गांव के समीप गुरुवार को गंडक नदी में डूबकर लापता 25 वर्षीय युवक की बरामदगी को लेकर शुक्रवार को दूसरे दिन भी सर्च अभियान चलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार की रात्रि नौ बजे तक सर्च अभियान चलाकर बंद कर दिया था. लेकिन युवक का सुराग नहीं मिल पाया था. दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह से ही गंडक नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन लापता युवक का सुराग नहीं मिल सका है. सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की दोपहर एक मृत महिला का दाह-संस्कार करने गये आशा खैरा गांव के चंदेश्वर साह के 25 वर्षीय बेटा विक्की कुमार नहाने के दौरान गंडक में की तेज धारा में बह गये थे. घटना के दूसरे दिन भी लापता युवक के सकुशल मिलने की उम्मीद में स्थानीय ग्रामीण एवं परिजन गंडक नदी के तट पर जमे हुए हैं. लेकिन विक्की की बरामदगी नहीं होने से परिजनों की उम्मीद टूटने लगी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सीओ ने बताया कि गंडक नदी के पकहां गांव से लेकर आशा खैरा, महम्मदपुर होते हुए सारण जिला के पानापुर थाने के चिंतामनपुर गांव तक गंडक नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel