24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news. घर की जमीन के लिए साजिश कर शोभा की हुई थी हत्या

पुलिस ने गड़ासा किया जब्त, पति के जिगरी दोस्तों व उसके जमीन को लिखवाने वाले पर दर्ज हुआ प्राथमिकी

कुचायकोट . बेदौली गांव में घर की जमीन बेचने के विरोध में शोभा देवी की गड़ासा से काट कर हत्या की घटना का रुख बदल गया है. पुलिस ने घटना के बाद शोभा की हत्या के आरोपित पति बहारन यादव को अरेस्ट कर लिया था. पुलिस उससे सघन पूछताछ करने में जुटी रही. इसी बीच शोभा देवी के पिता बेलवा गांव के रहने वाले दर्शन यादव की तहरीर पर कुचायकोट थाना में कांड पंजीकृत किया गया है. इसमें बहारन यादव के जिगरी दोस्त हेम बरदाहा गांव के विनय कुमार, बेदौली के पप्पू चौहान, संजू चौहान व विंध्याचल चौहान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बेटी की हत्या में पिता ने आरोप लगाया है कि पहले बहारन यादव को शराब पिलाकर घर वाली जमीन लिखवा लिया. जब उनकी बेटी शोभा को पता चला तो वह ससुराल पहुंचकर विरोध की. इसके बाद साजिश कर इन लोगों ने मिलकर हत्या कर डाला. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त किये गये गड़ासे को भी जब्त कर लिया है. कांड दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस लोगों से पूछताछ करने में जुटी है. शोभा की शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसके मायके के लोगों ने बेदौली के उसी जमीन पर लेकर पहुंचे जिसे उसके पति बहारन ने बेच दिया था. ससुराल के दरवाजे पर ही शव को जलाकर अंतिम संस्कार कर दिया. आसपास के सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे.

कटाव के बाद बहारन के पिता ने खरीदी थी जमीन

बहारन यादव का मूल गांव धर्मपुर था. गंडक नदी के कटाव से गांव के कटने के बाद उसके पिता ने बेदौली गांव में जमीन खरीद कर मकान बनाया था. पिता की मौत के बाद से ही बहारन गलत संगति में पड़कर शराब का आदि बन गया.नतीजा है कि पत्नी की हत्या के आरोप में अरेस्ट है.

शराब की नशे में पत्नी की बेरहमी से करता था पिटाई

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहारन यादव की शादी वर्ष 2009 में कुचायकोट थाना के बेलवा के दर्शन यादव की बेटी शोभा से हुआ था. दो बच्चे है. एक बेटी व एक बेटा. शोभा का पति बहारन यादव शराब के लत का शिकार हो गया. जिससे रोज अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा.दिन भर कमा कर शराब पीकर घर आता तो पत्नी को पिटता था. उसके कुछ करीबी लोग उसका जमीन बेचवाने लगे. इसका विरोध शोभा ने किया तो मारपीट कर घर से निकाल दिया. वह पिछले पांच- सात वर्षों से अपने मायके में रहती थी. गुरुवार को शोभा को पता चला कि अब घर का जमीन बेच दिया था. तो अपने पिता के साथ ससुराल बेदौली पहुंची. शुक्रवार की शाम से ही दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ था. रात के दो बजे के आसपास उसे गड़ासे से काट कर मार डाला गया था. घटना की सूचना पर कुचायकोट के थानाध्यक्ष आलोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel