सिधवलिया. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गोपालगंज द्वारा सिधवलिया प्रखंड सभागार में मोबाइल लोक अदालत सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चलंत लोक अदालत के अध्यक्ष न्यायिक पदाधिकारी अमर ज्योति श्रीवास्तव की अध्यक्षता आयोजित इस कार्यक्रम में पटना से आयी तीन सदस्यीय टीम द्वारा सुलहनीय आपराधिक वादों, बैंक ऋण वादों एवं अन्य मामलों का निष्पादन किया गया. कार्यक्रम में छह सुलहनीय आपराधिक वाद और 14 बैंक ऋण वादों का निष्पादन हुआ, जिसमें 6 लाख 95 हजार 410 की समझौता राशि तथा 6 लाख 81 हजार 410 की वसूली राशि रही. इस अवसर पर चलंत लोक अदालत में संजय कुमार मिश्रा, रामनिवास प्रसाद, गोपालगंज न्यायालय से अजय कुमार सिंह, अनूप कुमार, अनिरुद्ध कुमार, बृजकिशोर प्रसाद, पारस मणि एवं सिधवलिया बीडीओ रवींद्र कुमार मौजूद के अलावा सिधवलिया, बरौली और बैकुंठपुर प्रखंडों के पदाधिकारी, अग्रणी शाखा प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, पंचायत प्रतिनिधि एवं पक्षकार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है